It is quite a surprise that with all the poems that I have been posting, I have not yet come around to post anything by Bachchan. The first poem I am about to share is something I have always found rather special - its a short, crisp verse, somewhat different from his usual, verbose, song-like style (I love those too!), voicing eternal hope.
मेरा संबल
- हरिवंश राय बच्चन
मैं जीवन की हर हल चल में
कुछ पल सुखमय
अमरण अक्षय
चुन लेता हूँ
कुछ पल सुखमय
अमरण अक्षय
चुन लेता हूँ
मैं जग के हर कोलाहल में
कुछ स्वर मधुमय
उन्मुक्त अभय
सुन लेता हूँ
कुछ स्वर मधुमय
उन्मुक्त अभय
सुन लेता हूँ
हर काल कठिन के बन्धन से
ले तार तरल
कुछ मुद मंगल
मैं सुधि पट पर
बुन लेता हूँ।
ले तार तरल
कुछ मुद मंगल
मैं सुधि पट पर
बुन लेता हूँ।
No comments:
Post a Comment